Rajasthan GK Quiz in Hindi, History Quiz -6, RAS Question

By kishore Jangid

Published on:

राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परंपरा एवं विरासत(Rajasthan GK Quiz in Hindi, Art, Culture, Literature, Tradition & Heritage of Rajasthan)

Introduction of Rajasthan GK Quiz in Hindi

As per we decide to store quiz about the History question, which are appears in RAS exam. इसकी गहराईयों में छुपा राजपूत शौर्य जो इतिहास को चमका देता है। राजस्थान का इतिहास महाराणा प्रताप, मीराबाई की चरित्रशीलता से सजा हुआ है, जो इसे अद्वितीय बनाता है। राजस्थान, वीर भूमि का गर्व और ऐतिहासिक वीरता का प्रतीक है। यहाँ की धरोहर और ऐतिहासिक विरासत हमें हमारे मूलों की महत्वपूर्णता का आदान-प्रदान सिखाती है।

Attempt the Quiz

राजस्थान की History से संबंधित जो भी प्रश्न RAS एग्जाम में पूछे गए हैं उन सभी को QUIZ के फॉर्मेट में नीचे दिया गया है आप ध्यान पूर्वक सभी प्रश्नों के उत्तर दें आशा करते हैं कि आपका प्रत्येक प्रश्न का उत्तर सही हो।

राजस्थान की चित्रकला

Ques 76: ‘पिछवाई’ कलाकृतियों में बने चित्र उद्धृत किये गये हैं? (RAS – 2003)

  • महाभारत से
  • भगवान कृष्ण के जीवन से
  • रामायण से
  • राजपूत राजाओं के जीवन से

भगवान कृष्ण के जीवन से
• नाथद्वारा चित्रशैली की प्रमुख देन
• पिछवाई श्रीनाथजी की प्रतिमा के पीछे लगायी जाने वाली चित्रकृति है।
• ये श्रीनाथजी के स्वरूप के पीछे सज्जा के लिए बड़े आकार के कपड़े पर बनाए गए चित्र होते हैं।
• ये श्रीकृष्ण की लीला से संबंधित होती हैं।

Ques 77: राजस्थानी विचारधारा की चित्रकला का आरम्भिक मुख्य केन्द्र था? (RAS-2003)

  • बीकानेर
  • जयपुर
  • जैसलमेर
  • बूँदी

बूँदी चित्र शैली
• राजस्थान चित्रकला का मुख्य प्रारम्भिक केन्द्र व राजस्थानी संस्कृति का पूर्ण चित्रण, पशु-पक्षियों के चित्र इस शैली की विशेषताएँ है।

राजस्थान की हस्तकला

Ques 78: रूमा देवी के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है? (RAS-2021)

  • वे जसरापुर (खेतडी) गाँव में पली-बढ़ी।
  • उन्हें हस्तशिल्प के क्षेत्र में जाना जाता है।
  • उन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा 2018 में ‘नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • उन्होंने हजारों महिलाओं के रोजगार को बढावा देने में अहम भागीदारी निभाई।

वे जसरापुर (खेतडी) गाँव में पली-बढ़ी।
• रूमादेवी का जन्म 16 नवम्बर, 1989 को हुआ तथा ये बाड़मेर जिले से हैं।

Ques 79: स्थान, जो अपने मृदा शिल्प के लिए विख्यात है? (RAS-2015)

  • सांगानेर
  • कैथून
  • मोलेला
  • कुचामन

मोलेला
• राजसमंद का मोलेला गांव बनास नदी के तट पर स्थित टेराकोटा कला के लिए प्रसिद्ध है।
• टेराकोटा मूर्तिकला में उनके कौशल के लिए मोहनलाल चतुर्भुज कुम्हार ने शिल्प गुरु पुरस्कार -2003 जीता।
• उन्हें 2012 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था।

Ques 80: सुमेलित कीजिए- (RAS-2012)

सूची-1 (मद) सूची-2 (जिले)
(A) नमदा (i) जयपुर
(B) डोरिया (ii) टोंक
(C) अजरक (iii) बाड़मेर
(D) मार्बल मूर्ति निर्माण (iv) बीकानेर
(D) (v) कोटा
  • (iv) (iii) (ii) (v)
  • (ii) (v) (iii) (i)
  • (iii) (ii) (v) (iv)
  • (i) (iv) (ii) (ii)

(ii) (v) (iii) (i)

Ques 81: राजस्थान में ‘ब्ल्यू पॉटरी’ का प्रमुख केंद्र कौनसा है? (RAS-2012)

  • जयपुर
  • बीकानेर
  • डूंगरपुर
  • जैसलमेर

जयपुर
• इसे रामसिंह प्रथम लाहौर से लाये, चूडामन व कालूराम को सीखने के लिए दिल्ली भेजा।
• चीनी मिट्टी के बर्तनों पर कार्य किया जाता है।
• प्रमुख कलाकार:- कृपाल सिंह शेखावत

Ques 82: ‘ताराभांत की ओढ़नी’ राजस्थान की किन स्त्रियों की लोकप्रिय वेशभूषा है? (RAS-2012)

  • राजपूत स्त्रियाँ
  • गुर्जर स्त्रियाँ
  • जाट स्त्रियाँ
  • आदिवासी स्त्रियाँ

आदिवासी स्त्रियाँ

Ques 83: राष्ट्रीय डिजाईन संस्थान ने भौगोलिक सूचक पद में शिल्पकला में जिनका सूचीकरण किया है, वे है- (RAS-2008)

  • जरी उद्योग अजमेर का एवं ब्लॉक प्रिन्टिंग सांगानेर का
  • ब्ल्यू पॉटरी जयपुर की एवं चिकनी मिट्टी उद्योग उदयपुर का
  • कशीदाकारी बाड़मेर की एवं ऊनी कपडे जैसलमेर का
  • पेंटिंग किशनगढ़ की एवं नमदे टोंक के

ब्ल्यू पॉटरी जयपुर की एवं चिकनी मिट्टी उद्योग उदयपुर का

Ques 84: राजस्थान में लेटा, मांगरोल एवं सालावास जाने जाते हैं- (RAS-2007)

  • महिलाओं के लिए चमड़े की जूती निर्माण के लिए
  • कपड़े की मदों की छपाई के लिए
  • कपडे की मदों की बुनाई के लिए
  • लकड़ी के खिलौने निर्माण के लिए

कपडे की मदों की बुनाई के लिए

Ques 85: राजस्थान की प्रसिद्ध ब्ल्यू पॉटरी की दस्तकारी का उद्भव कहाँ से हुआ? (RAS-2003)

  • पर्शिया
  • कश्मीर
  • अफगानिस्तान
  • सिंध

पर्शिया

Ques 86: राजस्थान का कौनसा शहर बेल-बूटों की छपाई की पारम्परिक कला के लिए जाना जाता है? (RAS-2003)

  • जयपुर
  • बगरू
  • सांगानेर
  • बाड़मेर

बगरू
• बगरू प्रिन्ट को बेल-बूटों की छपाई भी कहते हैं।
• इस प्रिन्ट का मुख्य लक्षण है कि इसमें नीली या रंगीन पृष्ठभूमि पर चित्र चित्रित किए जाते हैं।

लोकसंगीत व वाद्ययंत्र

Ques 87: गवरी देवी किस गायन शैली से संबंधित थी? (RAS-2018)

  • मांड
  • तालबंदी
  • लंगा
  • ठुमरी

मांड
• गवरी देवी-राजस्थान की प्रसिद्ध लोक गायिका। मांड गायन शैली के लिए प्रसिद्ध ।
• ‘राजस्थान की मरू कोकिला’ के नाम से प्रसिद्ध ।
• ‘राजस्थान रत्न’ प्राप्त ।
लोकगायन शैलियाँ
मांड
• मांड क्षेत्र जैसलमेर की गायन शैली।
• मुख्य कलाकार अल्लाह-जिलाई बाई, गवरी बाई, मांगी बाई, बन्नो बेगम, जमीला बानो।
लंगा गायिकी
• जैसलमेर-बाड़मेर क्षेत्र की लंगा जाति के द्वारा विकसित गायन शैली।
• मुख्य वाद्ययंत्र-कमायचा, सांरगी, सुरनाई, मुरली
• मुख्य कलाकार-करीम खान, महरदीन लंगा
• ‘नीम्बूड़ा’ प्रसिद्ध गाना।
तालबंदी
• पूर्वी राजस्थान (सवाईमाधोपुर, करौली, भरतपुर) के संतो द्वारा विकसित ।
• शास्त्रीय संगीत की रागों से मेल खाता है।
• ठुमरी-उत्तरी भारत का सबसे प्रसिद्ध सरल- शास्त्रीय गाने का रूप।
‘राग’ प्रस्तुत करने का एक तरीका)।

Ques 88: सुमेलित कीजिए- (RAS-2021)

लोक वाद्य यंत्र प्रख्यात कलाकार
A) भपंग (i) सदीक खॉ
B) नड़ (ii) जहूर खाँ
C) अलगोजा (iii) कर्णा भील
D) खड़ताल (iv) रामनाथ चौधरी
  • (ii)(i) (iii) (iv)
  • (iv) (iii) (ii) (i)
  • (i) (ii) (iii) (iv)
  • (ii) (iii) (iv) (i)

(ii) (iii) (iv) (i)

Ques 89: निम्नलिखित में से कौनसा सुषिर वाद्य नहीं है? (RAS-2015)

(A) सुरनाई, (B) अलगोजा, (C) नागफणी, (D) कमायचा
सही विकल्प चुनिए-
  • (i) और (iii)
  • (iii) और (iv)
  • (ii), (iii) व (iv)
  • केवल (iv)

केवल (iv)

Ques 90: निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही है? (RAS-2013)

  • रबाब-तत् वाद्य
  • खड़ताल-सुषिर वाद्य
  • बॉकिया-घन वाद्य
  • डेरु- सुषिर वाद्य

रबाब-तत् वाद्य
रबाब एक कॉर्डोफोनिक (स्ट्रिंग आधारित) संगीत वाद्ययंत्र है-मेंट। यह मेव और भाट द्वारा बजाया जाता है।

Rajasthan GK Quiz in Hindi, History Quiz -6, RAS Question

SSC GD Constable Recruitment – 26146 Posts Apply Online

Related Post

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -5

Introduction of Science GK Question Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में Science से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज ...

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -4

Introduction of Science GK Question Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में Science से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज ...

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -3

Introduction of Science GK Question Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में Science से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज ...

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -2

Introduction of Science Question and Answer Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में विज्ञान से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह ...

Leave a Comment