175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -5

By kishore Jangid

Published on:

Introduction of Science GK Question Quiz

Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में Science से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज तैयार किया है। इस क्विज में हमने मुख्यतः आर एस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को ही तैयार किया है। यह सभी परीक्षाओं के लिए वैसे ही महत्वपूर्ण है जैसा ही आर एस के लिए है। इसी Science क्विज को हम कुल 170 से भी ज्यादा प्रश्नों को संकलित किया है जिससे आप स्वयं का परीक्षण कर सकते हैं।

Science Question and Answer Quiz in Hindi

Get ready to lead in science because the journey of knowledge never ends, and every question can be a new discovery. अपने ज्ञान के Test के लिए ध्यान पूर्वक Quiz को Attempt कीजिए हम आशा करते हैं कि आप अधिकतम सवालों को सही करेंगे।

All the Best for Science Question and Answer Quiz !!!!

आहार व पोषण

Ques 61: अलसी किसका प्रचुर स्त्रोत है? (RAS-2012)

  • विटामीन सी
  • प्रतिऑक्सीडेन्ट्स
  • ओमेगा 3 वसीय अम्ल
  • आवश्यक अमीनों अम्ल

ओमेगा 3 वसीय अम्ल

Ques 62: एक कठोर परिश्रम करने वाले पुरुष की दैनिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है- (RAS-2012)

  • 4000 किलो कैलोरी
  • 3000 किलो कैलोरी
  • 2700 किलो कैलोरी
  • 6000 किलो कैलोरी

4000 किलो कैलोरी

Ques 63: किस विटामिन की कमी से रतौंधी रोग हो जाता है? (RAS – 2003)

  • B
  • K
  • D
  • A

A

Ques 64: निम्न में से कौनसा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्त्व प्रदान करता है? (RAS-2003)

  • सब्जियाँ
  • मिठाई
  • पनीर
  • फल

पनीर

रक्त समूह एवं Rh कारक

Click Here For Latest Government Jobs

Ques 65: माता गर्भस्थ शिशु Rh रक्त प्रकार विसंगति की समस्या उत्पन्न हो सकती है, यदि माता है एवं उसका गर्भस्थ शिशु… है- (RAS-2021)

  • Rh सहिंत, Rh हीन
  • Rh हीन, Rh सहित
  • Rh हीन, Rh हीन
  • Rh सहित, Rh सहित

Rh हीन, Rh सहित

Ques 66: एक व्यक्ति दुर्घटना में घायल हो गया है। उसके रक्त समूह की जाँच के लिए समय नहीं हैं। उसे निम्न में से कौनसा खून दिया जाना चाहिए? (RAS-2015)

  • O, Rh+
  • AB, Rh+
  • O, Rh-
  • AB, Rh-

O, Rh-

स्वास्थ्य देखभाल : रोग

Ques 67: दुर्दम (मेलिगनेंट) मलेरिया होता है- (RAS-2021)

  • प्लास्मोडियम विवैक्स से
  • प्लास्मोडियम फैल्सीपैरम से
  • प्लास्मोडियम ओवेल से
  • प्लास्मोडियम मलेरिये से

प्लास्मोडियम फैल्सीपैरम से

Ques 68: जापानी इन्सेफेलाइटिस का कारक विषाणु मनुष्य शरीर के किस हिस्से को संक्रमित करता है? (RAS-2021)

  • त्वचा
  • मस्तिष्क
  • लाल रुधिर कोशिकाएँ
  • फेफड़े

मस्तिष्क

Ques 69: स्टेथोस्कोप में, रोगी की दिल की धड़कन की ध्वनि डॉक्टर के कानों तक पहुंचती है- (RAS-2021)

  • ध्वनि के बहु विवर्तन द्वारा
  • ध्वनि के ध्रुवण द्वारा
  • ध्वनि के बहु अपवर्तन द्वारा
  • ध्वनि के बहु परार्वतन द्वारा

ध्वनि के बहु परार्वतन द्वारा

Ques 70: ट्राइसोमी 21 को निम्न में किस नाम से जाना जाता है? (RAS-2021)

  • डाउन सिंड्रोम
  • इवांस सिंड्रोम
  • एडवर्ड्स सिंड्रोम
  • ग्रे बेबी सिंड्रोम

डाउन सिंड्रोम

Ques 71: निम्न में कौनसा एक जूनोटिक रोग नहीं है? (RAS-2021)

  • म्यूकोरमाइकोसिस
  • रेबीज
  • प्लेग
  • एसएआरएस

म्यूकोरमाइकोसिस

Ques 72: मानवों में गुणसूत्र संख्या 21 की त्रिगुणसूत्रता उत्तरदायी है- (RAS-2018)

  • टर्नर सिंड्रोम के लिए
  • क्लाइनफेल्टर सिंड्रोम के लिए
  • हीमोफीलिया के लिए
  • डाउन सिंड्रोम के लिए

डाउन सिंड्रोम के लिए

Ques 73: निम्न में से किस बीमारी के लिए ट्राइवेलेंट के स्थान पर बाईवेलेंट ओ आर वी देने का निर्णय भारत सरकार ने लिया है? (RAS-2018)

  • पोलियो
  • टायफॉयड
  • मलेरिया
  • डिप्थीरिया

पोलियो

Ques 74: एस्पिरीन के संबंध में कौनसा कथन सत्य नहीं है? (RAS-2015)

  • यह दर्द से राहत में प्रभावी है।
  • यह खून में थक्के नही जमने देता है।
  • एस्पिरीन मादक दर्दनाशक दवाओं के अंतर्गत आता है।
  • यह न्यूरोलॉजिकली (तंत्रकीय रूप में) सक्रिय दवा है।

एस्पिरीन मादक दर्दनाशक दवाओं के अंतर्गत आता है।

Ques 75: रेटिना अपवृद्धि है- (RAS-2015)

  • अग्र मस्तिष्कपश्च की
  • मध्यमस्तिष्क
  • उन्मस्तिष्क की
  • पोन्स वेरोलोई की

अग्र मस्तिष्कपश्च की

Science Question and Answer Quiz in Hindi  175+ Important Que 5
Science Question and Answer Quiz
शाखाजनक
जन्तु विज्ञानअरस्तु
आनुवांशिकीजी. जे. मेण्डल
विकिरण आनुवांशिकीएच जे मुलर
आधुनिक आनुवांशिकीबेटसन
आधुनिक शारीरिकीएंड्रियास विसैलियस
रक्त परिसंचरणविलियम हार्वे
वर्गिकीकेरोलस लीनियस
चिकित्सा शास्त्रहिप्पोक्रेट्स
उत्परिवर्तनवादह्यूगो डी ब्रीज
माइक्रोस्कोपीमारसेलो माल्पीजी
जीवाणु विज्ञानरॉबर्ट कोच
प्रतिरक्षा विज्ञानएडवर्ड जेनर
जीवाश्म विज्ञानलिओनार्डो दी विन्ची
सूक्ष्म जैविकीलुई पाश्चर
जिरोंटोलॉजीब्लादिमीर कोरनेचेवस्की
एंडोक्राइनोलॉजीथॉमस एडिसन
आधुनिक भ्रूणिकीकार्ल ई वॉन वेयर
वनस्पति शास्त्रथियोफ्रेस्टस
पादप रोग विज्ञानए. जे. बटलर
पादप क्रिया विज्ञानस्टीफन हेल्स
बैक्टिरियोफेजटवार्टव दीहेरिल
सुजननिकीफ्रांसिस गाल्टन
CropDiseaseDetails
तम्बाकूमौजेक रोगइस रोग में पौधों की पत्तियां लाल हो जाती हैं और फूल गिर जाते हैं।
आलूपत्तीमूड़न रोगपत्तियों की रोलिंग और विगलन के कारण पत्तियां सूख जाती हैं।
गेहूंटुण्डु रोग,स्मट रोगइन रोगों में पौधों की पत्तियां काली हो जाती हैं और गहरे दाग बन जाते हैं।
नींबूकेंकर/खर्रा रोगपत्तियों पर खर्रा या खारा दाग बन जाता है।
कपासजीवाणु अंगमारीपौधों की पत्तियों और डालों पर काले दाग बन जाते हैं।
चावलजीवाणु अंगमारीपत्तियों और डालों पर खारा दाग हो जाता है।
मक्काब्राउन स्पोटपत्तियों पर भूरे या काले दाग बन जाते हैं।
बाजराहरित बाली, मृदुरोमिल, अरगट, स्मटइन रोगों में पत्तियों पर सफेद या काले दाग बन जाते हैं।
ज्वारतुलासिता, अरगटपत्तियों पर खारा दाग बन जाता है और पौधों की ग्रोथ कम होती है।
जौस्ट्रीपपत्तियों पर गहरे दाग बन जाते हैं जो पत्तियों की सूखी होने की वजह बनते हैं।
मूंगफलीटिक्का रोगपत्तियों पर छोटे टिक्के बन जाते हैं और पत्तियां सूख जाती हैं।
गन्नालाल सड़नडालों की नसें लाल हो जाती हैं और पौधों की ग्रोथ प्रभावित होती है।
सरसोंसफेद कीट व तना गलनपत्तियों पर सफेद कीटे या डालों में तना गलन होता है।

All the best for next quiz.

Related Post

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -4

Introduction of Science GK Question Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में Science से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज ...

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -3

Introduction of Science GK Question Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में Science से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज ...

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -2

Introduction of Science Question and Answer Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में विज्ञान से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह ...

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -1

Introduction of Science GK Question Quiz Science GK Question Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में विज्ञान से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज तैयार ...

Leave a Comment