Science Question & Answer Quiz in Hindi : 175+ Important Que

By kishore Jangid

Published on:

Introduction of Science GK Question Quiz

Science GK Question Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में विज्ञान से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज तैयार किया है। इस क्विज में हमने मुख्यतः आर एस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को ही तैयार किया है। यह सभी परीक्षाओं के लिए वैसे ही महत्वपूर्ण है जैसा ही आर एस के लिए है। इसी क्विज को हम कुल 170 से भी ज्यादा प्रश्नों को संकलित किया है जिससे आप स्वयं का परीक्षण कर सकते हैं।

Attempt the Quiz

Get ready to lead in science because the journey of knowledge never ends, and every question can be a new discovery. अपने ज्ञान के Test के लिए ध्यान पूर्वक Quiz को Attempt कीजिए हम आशा करते हैं कि आप अधिकतम सवालों को सही करेंगे।

All the Best!!!!

रक्षा प्रौद्योगिकी

Ques 1: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन का आदर्श वाक्य है- (RAS-2021)

  • जागृतं अहर्निशम्
  • तेजस्विनावधीतमस्तु
  • वयं रक्षामः
  • बलस्य मूलं विज्ञानम्

बलस्य मूलं विज्ञानम्

Ques 2: निम्नलिखित में से कौनसा पॉली-हर्बल उत्पाद रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित नहीं किया गया है? (RAS-2018)

  • एम्टूथ
  • एक्जिट
  • नॉकडुर्ना
  • ल्यूकोस्किन

नॉकडुर्ना

Ques 3: भारत का पहला दृश्य-सीमा से परे हवा-से-हवा में मार करने वाला स्वदेशीय अभिकल्पित (Designed) एवं रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित प्रक्षेपास्त्र है- (RAS-2018)

  • पृथ्वी
  • अस्त्र
  • अग्नि
  • आकाश

अस्त्र

Ques 4: रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ‘ल्यूकोस्किन’ नामक एक औषधि विकसित की है। इसका इस्तेमाल…… के उपचार में किया जा रहा है- (RAS-2016)

  • ल्यूकोडर्मा
  • ल्यूकेमिया
  • फेफड़ों का कैंसर
  • ल्यूकोरिया

ल्यूकोडर्मा

Ques 5: निम्नलिखित में से भारतीय वायु सेना का कौन सा विमान हवा से हवा में पुनः ईंधन भरने का कार्य करता है? (RAS-2016)

  • सी-17 ग्लोबमास्टर III
  • इल्यूशिन II-76
  • सी-130J सुपर हरक्यूलिस
  • इल्यूशिन II-78

इल्यूशिन II-78

Ques 6: सी-130-जे सुपर हरक्यूलिस भारतीय वायु सेना द्वारा प्रयोग में लिया जा रहा विश्व का अत्यधिक उन्नत एयर लिफ्टर (वायुयान) है। ये वायुयान बनाए जाते हैं- (RAS-2015)

  • फ्रांस द्वारा
  • रूस द्वारा
  • संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा
  • इजराइल द्वारा/li>

संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा

Ques 7: निम्नांकित में से कौनसा, भारत में निर्मित प्रथम स्वदेशी वायुयान वाहक है? (RAS-2013)

  • आई एन एस विक्रान्त
  • आई एन एस विराट
  • आई एन एस विशाल
  • आई एन एस विराम

आई एन एस विक्रान्त

Ques 8: निम्नलिखित में से कौन से युद्धक टैंक हैं? (RAS-2013)

  • अर्जुन व AN-32
  • अर्जुन व T-72
  • महाराजा व T-72
  • महाराजा व AN-32

अर्जुन व T-72

कम्प्यूटर सूचना एवम संचार प्रौद्योगिकी कंप्यूटर

Ques 9: 16 : 9 के चित्र अभिमुखता अनुपात (पिक्चर आस्पेक्ट रेश्यो) के साथ, प्रदर्श विभेदन (डिस्प्ले रिजॉल्यूशन) 1080p का अर्थ है- (RAS-2021)

  • 720×1080 पिक्सेल्स
  • 3840×1080 पिक्सेल्स
  • 1080×1080 पिक्सेल्स
  • 720×1080 पिक्सेल्स

1080×1080 पिक्सेल्स

Ques 10: कम्प्यूटर की मशीनी भाषा आधारित है- (RAS-2018)

  • अमूर्त बीजगणित पर
  • बुलीय बीजगणित पर
  • आव्यूह बीजगणित पर
  • रैखिक बीजगणित पर

बुलीय बीजगणित पर

Ques 11: ब्लूटूथ तथा वाई-फाई में निम्नलिखित में से कौनसा अंतर सही है (RAS-2018)

  • ब्लूटूथ केवल बेतार स्थानीय क्षेत्रीय जाल (WLAN) के लिए प्रयुक्त होता है जबकि वाई-फाई केवल बेतार विस्तृत क्षेत्रीय जाल (WWAN) के लिए प्रयुक्त होता है।
  • ब्लूटूथ प्रौद्योगिकी प्रयोग कर कर रहे दो उपकरणों के बीच जब सूचना प्रेषित की जाती है, तब दोनों उपकरणों का एक-दूसरे की दृष्टि रेखा में होना आवश्यक नहीं है।
  • इस संदर्भ में दोनों कथन (ब्लूटूथ 2.4 GHz रेडियों आवृति पट्ट प्रयुक्त करता है जबकि वाई-फाई 2. 4 GHz अथवा 5 GHz आवृत्ति पर पट्ट प्रयुक्त कर सकता है।) तथा (ब्लूटूथ केवल बेतार स्थानीय क्षेत्रीय जाल (WLAN) के लिए प्रयुक्त होता है जबकि वाई-फाई केवल बेतार विस्तृत क्षेत्रीय जाल (WWAN) के लिए प्रयुक्त होता है।) सही है।
  • ब्लूटूथ 2.4 GHz रेडियो आवृति पट्ट प्रयुक्त करता है जबकि वाई-फाई 2.4 GHz अथवा 5 GHz आवृत्ति पर पट्ट प्रयुक्त कर सकता है।

ब्लूटूथ 2.4 GHz रेडियो आवृति पट्ट प्रयुक्त करता है जबकि वाई-फाई 2.4 GHz अथवा 5 GHz आवृत्ति पर पट्ट प्रयुक्त कर सकता है।

Ques 12: नवीनतम ऐण्ड्रॉयड चलदूर माष प्रचालन पद्धति-6.0 का नाम है- (RAS-2016)

  • किटकेट
  • लॉलीपॉप
  • जेली बीन
  • मार्शमैलो

मार्शमैलो

Ques 13: उच्च गति ग्रामीण ब्रॉडबैंड नेटवर्क से जुड़ने वाला भारत का प्रथम जिला कौन सा है? (RAS-2016)

  • कर्नाटक का बेंगलुरु
  • मध्य प्रदेश का विदिशा जिला
  • महाराष्ट्र का पुणे जिला
  • केरल का इडुक्की जिला

केरल का इडुक्की जिला

Ques 14: एफ एम प्रसारण सेवा में प्रयुक्त होने वाले आवृति बैंड का परास होता है- (RAS-2015)

  • 88 से 108 मेगाहर्ट्ज के मध्य
  • 54 से 75 मेगाहर्ज के मध्य
  • 76 से 87 मेगाहर्ज के मध्य
  • 109 से 139 मेगाहर्ट्ज के मध्य

88 से 108 मेगाहर्ट्ज के मध्य

Ques 15: यूनीकोड एनकोडिंग परियोजना एक वर्ण अथवा अंक का कितने के समूह में प्रतिनिधित्व करती है- (RAS-2015)

  • 4 बिट
  • 8 बिट
  • 16 बिट
  • 12 बिट

16 बिट

Science GK Question and Answer Quiz in Hindi : 175+ महत्वपूर्ण Questions

Related Post

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -5

Introduction of Science GK Question Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में Science से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज ...

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -4

Introduction of Science GK Question Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में Science से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज ...

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -3

Introduction of Science GK Question Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में Science से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज ...

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -2

Introduction of Science Question and Answer Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में विज्ञान से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह ...

Leave a Comment