Interesting GK Questions in Hindi: भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था और शासन पर आपके ज्ञान का परीक्षण करने के लिए समर्पित हमारी क्विज़ वेबसाइट में आपका स्वागत है! क्या आप खुद को चुनौती देने और भारत की समृद्ध लोकतांत्रिक विरासत के बारे में अपनी समझ को गहरा करने के लिए तैयार हैं?
Interesting GK Questions with Answers in Hindi
चाहे आप छात्र हों, सिविल सेवा के इच्छुक हों, या बस भारतीय शासन की पेचीदगियों के बारे में उत्सुक हैं, हमारे सावधानीपूर्वक तैयार किए गए क्विज़ शिक्षित करने, संलग्न करने और मनोरंजन करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों से लेकर संसदीय प्रक्रियाओं और संवैधानिक संशोधनों तक के विषयों का अन्वेषण करें। अपने ज्ञान का परीक्षण करें, अपनी प्रगति को ट्रैक करें और आगे बढ़ें।
हमारे साथ सीखने की एक यात्रा। आइए एक साथ भारतीय लोकतंत्र की आकर्षक दुनिया में उतरें!”
संविधान सभा तथा संविधान की विशेषताएँ
Ques 1: निम्न में किसने कहा था, “एक संविधान एक मशीन की तरह बेजान चीज है, इसमें वे लोग जीवन फूंकते हैं जो इसका नियंत्रण करते हैं, भारत में बस कुछ ईमानदार लोगों की आवश्यकता है जिनके लिए राष्ट्रहित ही सर्वोपरि है”? (RAS-2021)
- डॉ. बी आर अम्बेडकर
- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
- महात्मा गांधी
- जवाहर लाल नहेरू
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Ques 2: भारतीय संविधान सभा के संबंध में निम्नांकित में से कौनसे कथन सही है? (RAS-2018) (A) यह वयस्क मताधिकार पर आधारित नहीं थी। (B) यह प्रत्यक्ष निर्वाचन का परिणाम थी। (C) यह बहुदलीय संरचना नहीं थी। (D) यह कई समितियों के माध्यम से कार्यरत थी। सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए
- (B) और (C)
- (A), (B), (C) और (D)
- (A) और (B)
- (A) और (D)
(A) और (D)
Ques 3: निम्न में से भारत सरकार अधिनियम, 1919 के बारे में सत्य कथन को चिह्नित कीजिए- (RAS-2016)
- यह अधिनियम मार्ले-मिंटो सुधार अधिनियम के नाम से भी जाना जाता है।
- भारत सरकार अधिनियम 1919, 1921 में लागू हुआ।
- मोंटेग्यू भारत के राज्य सचिव एवं लॉर्ड चेम्सफोर्ड भारत के वायसराय थे।
- इस अधिनियम में केंद्रीय एवं प्रांतीय विषयों को अलग कर दिया गया था।
यह अधिनियम मार्ले-मिंटो सुधार अधिनियम के नाम से भी जाना जाता है।
Ques 4: निम्न में से एक भारत सरकार अधिनियम, 1935 की मुख्य विशेषताओं में से नहीं थी- (RAS-2016)
- यह प्रांतीय स्वायत्तता के सूत्रपात का संकेत था।
- इस अधिनियम में अखिल भारतीय महासंघ का प्रावधान था।
- अवशिष्ट विषय प्रांतीय विधायिकाओं को आवंटित किए गए थे।
- इसने प्रान्तीय स्तर पर द्वैध शासन प्रणाली को समाप्त कर केंद्र में लागू किया।
अवशिष्ट विषय प्रांतीय विधायिकाओं को आवंटित किए गए थे।
Ques 5: सुमेलित कीजिए-
सूची-1 | सूची-2 |
---|---|
(A) भारत शासन अधिनियम | (i) 1935 |
(B) क्रिप्स प्रस्ताव | (ii) 1940 |
(C) अगस्त प्रस्ताव | (iii) 1945 |
(D) वेवेल योजना | (iv) 1942 |
- (iv) (iii) (ii) (i)
- (i) (iv) (ii) (iii)
- (i) (iv) (ii) (iii)
- (i) (ii) (iii) (iv)
(i) (iv) (ii) (iii)
Ques 6: निम्नांकित में से कौन संविधान-सभा की प्रारूप समिति का सदस्य नहीं था? (RAS-2013)
- बी एन राव
- एन माधव राव
- डी पी खेतान
- मोहम्मद सादुल्ला
बी एन राव
Ques 7: 1946 के चुनाव के पश्चात् मुस्लिम लीग ने किस प्रान्त में अपनी सरकार बनाई? (RAS-2008)
- उत्तर-पश्चिम सीमा प्रान्त
- पंजाब
- बिहार
- बंगाल
बंगाल
Ques 8: केन्द्र में ‘द्वैध शासन’ किस अधिनियम के अन्तर्गत स्थापित किया गया? (RAS-2008)
- 1909 के अधिनियम
- भारत सरकार अधिनियम, 1935
- भारत स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
- भारत सरकार अधिनियम, 1919
भारत सरकार अधिनियम, 1935
NORTH WESTERN RAILWAY 1646 Apprentice भर्ती के आवेदन शुरू
संविधान संशोधन
Ques 9: राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग से संबंधित कौन से संविधान संशोधन अधिनियम को उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने असंवैधानिक घोषित कर दिया था? (RAS-2021)
- 98वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
- 97वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
- 99वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
- 100वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
99वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
Ques 10: संविधान संशोधन करने के विधेयक को वीटो करने की राष्ट्रपति की शक्ति सहमति देनी होगी। शब्द से स्थानापन्न करके किस संशोधन द्वारा छीन ली गई है- (RAS-2015)
- चौबीसवाँ संशोधन
- तेइसवाँ संशोधन
- बयालिसवाँ संशोधन
- चवालिसवाँ संशोधन
चौबीसवाँ संशोधन
Ques 11: सुमेलित कीजिए-
संवैधानिक संशोधन का प्रावधान | संवैधानिक संशोधन का क्रमांक |
---|---|
(A) अनुच्छेद 19 (1) (ग) के अंतर्गत सहकारी समितियाँ बनाने का अधिकार | ⅰ) 81 वाँ संशोधन 2000 |
(B) रिक्तियों के बैकलॉग को भरने में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति का संरक्षण | ⅱ) 91 वाँ संशोधन 2004 |
(C) राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग का निर्माण | ⅲ) 97 वाँ संशोधन 2012 |
(D) मंत्रिपरिषद् के आकार को परिमित करना | ⅳ) 99 वाँ संशोधन 2015 |
- (i) (iv) (ii) (iii)
- (iii) (i) (iv) (ii)
- (ii) (iii) (i) (iv)
- (iii) (ii) (iv) (i)
(iii) (i) (iv) (ii)
Ques 12: निम्न में से किस संवैधानिक संशोधन द्वारा मिजोरम को राज्य का दर्जा दिया गया- (RAS-2015)
- 53 वॉ
- 54 वॉ
- 51 वॉ
- 52 वॉ
53 वॉ
Ques 13: संविधान संशोधन (इकरानवें) अधिनियम, 2004 के अनुसार राज्य मंत्रिपरिषद् की अधिकतम संख्या क्या होनी चाहिए? (RAS-2013)
- विधानसभा के कुल सदस्यों का 20%
- विधानसभा के कुल सदस्यों का 12%
- विधानसभा के कुल सदस्यों का 10%
- विधानसभा के कुल सदस्यों का 15%
विधानसभा के कुल सदस्यों का 15%
Ques 14: 2012 में भारत के संविधान में होने वाले 97वें संशोधन का सरोकार किस विषय से है? (RAS-2012)
- 14 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य व निःशुल्क शिक्षा
- आतंकवाद से निपटने हेतु कठोर प्रयास
- भ्रष्टाचार रोकने हेतु लोकपाल की व्यवस्था
- सहकारी संस्थाओं का गठन व कार्य संचालन
सहकारी संस्थाओं का गठन व कार्य संचालन
प्रस्तावना, मूलाधिकार
Ques 15: मूल अधिकारों से संबंधित निम्नांकित निर्णयों का सही कालानुक्रम चुनिए- (RAS-2018) (A) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य (B) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य (C) मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ (D) ए. के. गोपालन बनाम मद्रास राज्य सही उत्तर का चयन कीजिए-
- (D), (A), (B), (C)
- (D), (B), (C), (A)
- (A), (B), (C), (D)
- (D), (C), (B), (A)
(D), (A), (B), (C)
- 175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -5
- 175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -4
- 175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -3
- 175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -2
- 175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -1
- Science Question & Answer Quiz in Hindi : 175+ Important Que
- Interesting GK Questions with Answer in Hindi Part -1
Related Post
175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -5
Introduction of Science GK Question Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में Science से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज ...
175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -4
Introduction of Science GK Question Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में Science से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज ...
175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -3
Introduction of Science GK Question Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में Science से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज ...
175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -2
Introduction of Science Question and Answer Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में विज्ञान से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह ...