Rajasthan GK Quiz in Hindi, History Quiz -3, RAS Question

By kishore Jangid

Updated on:

राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परंपरा एवं विरासत(Rajasthan History Quiz, Art, Culture, Literature, Tradition & Heritage of Rajasthan GK)

Introduction of Rajasthan GK Quiz

As per we decide to store quiz about the History question, which are appears in RAS exam. इसकी गहराईयों में छुपा राजपूत शौर्य जो इतिहास को चमका देता है। राजस्थान का इतिहास महाराणा प्रताप, मीराबाई की चरित्रशीलता से सजा हुआ है, जो इसे अद्वितीय बनाता है। राजस्थान, वीर भूमि का गर्व और ऐतिहासिक वीरता का प्रतीक है। यहाँ की धरोहर और ऐतिहासिक विरासत हमें हमारे मूलों की महत्वपूर्णता का आदान-प्रदान सिखाती है।

Attempt the Quiz

राजस्थान की History से संबंधित जो भी प्रश्न RAS एग्जाम में पूछे गए हैं उन सभी को QUIZ के फॉर्मेट में नीचे दिया गया है आप ध्यान पूर्वक सभी प्रश्नों के उत्तर दें आशा करते हैं कि आपका प्रत्येक प्रश्न का उत्तर सही हो।

राजस्थान के प्रमुख समाचार पत्र

Ques 31: राजस्थान में कहाँ, ‘वैदिक यंत्रालय’ छापाखाना स्थापित किया गया था? (RAS-2021)

  • जोधपुर
  • उदयपुर
  • अजमेर
  • जयपुर

अजमेर
वैदिक यंत्रालय प्रिंटिंग प्रेस में आजादी से पहले के समय में आर्य समाज से जुड़े कई महत्त्वपूर्ण प्रकाशनों को प्रकाशित किया। स्थापना – महर्षि दयानन्द सरस्वती

Ques 32: समाचार पत्र ‘मजहरूल सरूर’ कहाँ से और कब प्रकाशित हुआ? (RAS-2021)

  • उदयपुर, 1879
  • जयपुर, 1856
  • अजमेर, 1840
  • भरतपुर, 1849

भरतपुर, 1849
यह तत्कालीन राजपुताना राज्य का पहला समाचार पत्र था। यह द्विभाषी (हिन्दी तथा उर्दू) अखबार था।

Ques 33: ‘त्याग भूमि’ के संपादक कौन थे? (RAS-2018)

  • जयनारायण व्यास
  • हरिभाऊ उपाध्याय
  • देवी दत्त त्रिपाठी
  • ऋषि दत्त मेहता

हरिभाऊ उपाध्याय
• त्यागभूमि-1927 ई. से हरिभाऊ द्वारा सम्पादित समाचार-पत्र
• इसमें गांधीजी के विचारों पर केंद्रित तथा राजनीतिक, सामाजिक व सांस्कृतिक समाचारों का समावेश ।
• अन्य समाचार पत्र व उनके संपादक/संचालक ।
• ‘तरूण राजस्थान’- ब्यावर से जयनारायण व्यास’
• नवीन राजस्थान’- इसमें भी जयनारायण व्यास का मुख्य योगदान।
• ऋषिदत्त मेहता’ का भी तरूण राजस्थान में योगदान रहा।

Ques 34: स्वतंत्रता पूर्व राजस्थान का निम्नलिखित में से कौनसा समाचार-पत्र आर्य समाजी विचारधारा का संवर्धक नहीं था? (RAS-2016)

  • देश हितैषी
  • जनहितकारक
  • परोपकारक
  • राजपूताना गजट

राजपूताना गजट

Ques 35: 1920 के दशक में राजनीतिक जागरण के उद्देश्य से किसने ब्यावर से राजस्थान अखबार का प्रकाशन किया?

  • मुंशी समर्थदान
  • हरिभाऊ उपाध्याय
  • ऋषि दत्त मेहता
  • रामनारायण चौधरी

ऋषि दत्त मेहता

राजस्थान के प्रमुख संघ-संगठन

Ques 36: सुमेलित कीजिए- (RAS-2016)

संगठन स्थापना वर्ष
राजस्थान सेवा संघ 1921
देश हितैषी सभा 1927
अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद् 1877
चैम्बर ऑफ प्रिन्सेज 1919
  • (iv) (iii) (ii) (i)
  • (ii) (iv) (i) (iii)
  • (i) (ii) (iv) (iii)
  • (iv) (ii) (iii) (i)

(iv) (iii) (ii) (i)
• राजस्थान सेवा संघ- इसकी स्थापना वर्धा में वर्ष 1919 ई. में अर्जुनलाल सेठी, केसरीसिंह बारहठ एवं विजयसिंह पथिक ने की।
• देश हितैषी सभा-2 जुलाई 1877 में महाराणा सज्जनसिंह की अध्यक्षता में गठन। उद्देश्य-राजपूतों की वैवाहिक समस्याओं को सुलझाना।
• अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद्- ‘उत्तरदायी शासन’ की स्थापना के लिए बहादुर रामचन्द्र राव की अध्यक्षता में 1927 ई. में बम्बई में इस परिषद की स्थपना की गई।
• चैम्बर ऑफ प्रिन्सेज- इसकी स्थापना 1921 ई में हुई। बीकानेर रियासत के गंगासिंह को इसके पहले चांसलर के रूप में चुना गया था।

Ques 37: कोटा में वीर भारत समाज की स्थापना की? (RAS-2015)

  • प्यारेराम
  • केसरी सिंह
  • नयनूराम
  • साधु सीताराम

केसरी सिंह
• वीर भारत समाज : 1910 में केसरी सिंह बारहठ (कोटा)
• केसरी सिंह शाहपुरा रियासत के थे।
• इसने राजस्थान में ‘अभिनव भारत’ समाज की एक शाखा के रूप में काम किया केसरी सिंह- ‘चेतावणी रा चुंगटिया’ के रचयिता ।
• महाराणा फतेह सिंह (मेवाड़) को दिल्ली के दरबार (1903) में रोकने के लिए लॉर्ड कर्जन द्वारा आयोजित ।
• संधू सीताराम- मित्रा मंडल- बिजोलिया

Ques 38: राजपूताना मध्य भारत सभा का प्रथम अधिवेशन सन् 1919 में कहाँ हुआ था? (RAS-2008)

  • उदयपुर
  • अजमेर
  • इन्दौर
  • दिल्ली

दिल्ली
• राजपूताना मध्य भारत सभा दिसम्बर 1919
• दिल्ली के चाँदनी चौक स्थित मारवाड़ी पुस्तकालय में स्थापित। मुख्यालय – अजमेर
• प्रमुख कार्यकर्ता – गणेश शंकर विद्यार्थी, चाँदकरण शारदा, स्वामी नरसिंह देव, केसरीसिंह बारहठ, अर्जुनलाल सेठी, विजय सिंह पथिक।

Ques 39: वर्धा में राजस्थान सेवा संघ की स्थापना कब की गई? (RAS-2007)

  • 1921
  • 1920
  • 1919
  • 1922

1919

राजस्थान के क्रांतिकारी

Ques 40: उस क्रांतिकारी महिला का नाम बताइए जिसने बिजौलिया किसान आंदोलन में भाग लिया और उसे गिरफ्तार किया गया तथा 1930 के सत्याग्रह और 1932 के सविनय अवज्ञा आंदोलन में भाग लिया और जेल गई? (RAS-2021)

  • रमा देवी
  • रतन शास्त्री
  • अंजना देवी चौधरी
  • किशोरी देवी

रमा देवी

Ques 41: क्रांतिकारी, जिसे महन्त प्यारेलाल हत्याकांड में सजा मिली थी? (RAS-2018)

  • जोरावर सिंह
  • श्यामजी कृष्ण वर्मा
  • केसरीसिंह बारहठ
  • विजयसिंह पथिक

केसरीसिंह बारहठ

Ques 42: राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके कार्य क्षेत्र के संबंध में गलत युग्म को पहचानिए ? (RAS- 2012)

  • केसरी सिंह बारहठ – मेवाड
  • जयनारायण व्यास – जोधपुर
  • अर्जुनलाल सेठी – उदयपुर
  • गोविन्द गिरी – वागड

अर्जुनलाल सेठी – उदयपुर

Ques 43: राजस्थान के विख्यात इतिहासकार जो एक समाज सुधारक भी थे? (RAS-2010)

  • मानकरण शारदा
  • जमना लाल बजाज
  • सी के एफ वाल्टेयर
  • हरविलास शारदा

हरविलास शारदा
• राजस्थान के विख्यात इतिहासकार, प्रसिद्ध शिक्षाविद, राजनेता, समाज – सुधारक, न्यायविद व लेखक थे।
• बाल विवाह पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बहुचर्चित ‘शारदा एक्ट’ के प्रकल्पक थे।
• उपाधि – ‘राय-दीवान बहादुर’

Ques 44: “वागड़ प्रदेश के गाँधी” के नाम से विख्यात स्वतन्त्रता सेनानी थे? (RAS-2007)

  • भोगीलाल पाण्ड्या
  • मोती लाल तेजावत
  • माणिक्य लाल वर्मा
  • हरिदेव जोशी

भोगीलाल पाण्ड्या
• वागड़ क्षेत्र (डूंगरपुर, बांसवाड़ा) में जन-जागृति का प्रमुख श्रेय भोगीलाल पांड्या को जाता है।
• योगदान-‘वागड़ सेवा मंदिर’ की स्थापना, ‘सेवा संघ’ की स्थापना, ‘डूंगरपुर प्रजामंडल’ की स्थापना।

1857 की क्रांति

Ques 45: शेखावाटी ब्रिगेड का मुख्यालय कहाँ स्थित था? (RAS-2016)

  • सीकर
  • खेतड़ी
  • झुंझुनू
  • फतेहपुर

झुंझुनू
शेखावाटी में शांति और व्यवस्था बनाये रखने के नाम पर 1835 में अंग्रेजों ने जयपुर के खर्चे पर ब्रिटिश अधिकारियों के नियंत्रण में शेखावाटी ब्रिगेड की स्थापना की।

Rajasthan GK Quiz in Hindi, History Quiz -3, RAS Question

Related Post

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -5

Introduction of Science GK Question Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में Science से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज ...

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -4

Introduction of Science GK Question Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में Science से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज ...

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -3

Introduction of Science GK Question Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में Science से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज ...

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -2

Introduction of Science Question and Answer Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में विज्ञान से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह ...

Leave a Comment