Rajasthan GK Quiz in Hindi, History Quiz -5, RAS Question

By kishore Jangid

Published on:

राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परंपरा एवं विरासत(Rajasthan History Quiz in Hindi, Art, Culture, Literature, Tradition & Heritage of Rajasthan)

Rajasthan GK Quiz in Hindi

As per we decide to store quiz about the History question, which are appears in RAS exam. इसकी गहराईयों में छुपा राजपूत शौर्य जो इतिहास को चमका देता है। राजस्थान का इतिहास महाराणा प्रताप, मीराबाई की चरित्रशीलता से सजा हुआ है, जो इसे अद्वितीय बनाता है। राजस्थान, वीर भूमि का गर्व और ऐतिहासिक वीरता का प्रतीक है। यहाँ की धरोहर और ऐतिहासिक विरासत हमें हमारे मूलों की महत्वपूर्णता का आदान-प्रदान सिखाती है।

Attempt the Quiz

राजस्थान की History से संबंधित जो भी प्रश्न RAS एग्जाम में पूछे गए हैं उन सभी को QUIZ के फॉर्मेट में नीचे दिया गया है आप ध्यान पूर्वक सभी प्रश्नों के उत्तर दें आशा करते हैं कि आपका प्रत्येक प्रश्न का उत्तर सही हो।

राजस्थान की स्थापत्य कला

Ques 61: सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए कूट के अनुसार सही उत्तर का चयन कीजिए? (RAS-2021)

सूची-I (पर्यटक स्थल) सूची-II (स्थिति)
लालगढ झालावाड
त्रिपुर सुन्दरी बाडमेर
गागरोन किला बीकानेर
नाकोडा बाँसवाडा

  • (ii) (i) (iv) (iii)
  • (iii) (iv) (i) (ii)
  • (iv) (iii) (ii) (i)
  • (iii) (ii) (i) (iv)

(iii) (iv) (i) (ii)
लालगढ़
बीकानेर महाराजा गंगासिंह ने 1902-1926 के मध्य बनवाया।
त्रिपुर सुंदरी
हिन्दु शैली मंदिर, निर्माता-पांचाल लुहार जाति के पाता भाई
गागरोन किला
जल दुर्ग, आहू व कालीसिंघ नदियों के संगम पर, डोड (परमार राजपूत) द्वारा निर्मित । अन्य नाम-डोडगढ
नाकोड़ा
1224 में आलम शाह के आक्रमण के बाद जैन संघ ने यहाँ स्थापित मूर्ति को छुपा दिया बाद में 1373 में पुर्नस्थापित किया गया।

Ques 62: सुमेलित कीजिए- (RAS-2018)

मंदिर जिला
कामेश्वर महादेव अलवर
शीतलेश्वर जोधपुर
पीपला माता झालावाड
नीलकंठ पाली

  • (i) (iii) (iv) (ii)
  • (iv) (ii) (iii) (i)
  • (i) (ii) (iii) (iv)
  • (iv) (iii) (ii) (i)

(iv) (iii) (ii) (i)
कामेश्वर महादेव:- भगवान शिव का मंदिर, पाली के आउवा में।
शीतलेश्वर मंदिर:- झालरापाटन (झालावाड़) में चंद्रभागा नदी के किनारे।
• 689 ई. में निर्मित ( तिथि वाला सबसे प्राचीन राजस्थान का मंदिर) छत रहित आंतरिक भाग।
पीपला माता मंदिर :- जोधपुर में।
नीलकण्ठ मंदिर :- अलवर में।
नील-कंठेश्वर महादेव मंदिर :- दसवीं सदी में बना, मेड़ता (नागौर) में।

Ques 63: चित्तौड़गढ़ किले के निम्नलिखित मंदिरों में से कौनसा एक जैन मंदिर है? (RAS-2018)

  • सतबीश देवरी
  • कुंभश्याम मंदिर
  • समिद्धेश्वर मंदिर
  • तुलजा भवानी मंदिर

सतबीस देवरी मंदिर-जैन मंदिर।
• सतबीस देवरी – 27 देवरी होने के कारण यह नाम पडा।
• चितौड़ दुर्ग में ‘कुंभा महल’ के दांयी तरफ स्थित।
• भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) के अनुसार 1448 ई. में बना।
कुंभश्याम मंदिर
• राणा कुंभा के समय निर्मित ।
• मीराबाई का पूजा स्थल ।
समिद्धेश्वर मंदिर
• परमार शासक ‘राजभोज’ के समय 11 वीं शताब्दी में।
• राणा मोकल द्वारा पुननिर्माण अतः “मोकलजी का मंदिर” भी कहलाता है।
तुलजा भवानी मंदिर
• लोकदेवी तुलजा भवानी को समर्पित मंदिर।
• चितौड़गढ़ के मुख्य द्वार ‘रामपोल’ पर 1535 ई. में निर्मित।

Ques 64: सांभर झील में निम्न में से किस देवी का मंदिर स्थित है? (RAS-2015)

  • बवन देवी
  • शिला देवी
  • शाकम्भरी देवी
  • कुंजल देवी

शाकम्भरी देवी

Ques 65: गलत युग्म को चुनिए- (RAS-2015)

जल राशि स्थान (जिला)
कायलाना जोधपुर
चाँद बावडी दौसा
घडसीसर बीकानेर
गेप सागर डूंगरपुर
  • कायलाना – जोधपुर
  • घडसीसर – बीकानेर
  • चाँद बावडी – दौसा
  • गेप सागर – डूंगरपुर

घडसीसर – बीकानेर

Ques 66: सुमेलित कीजिए- (RAS-2013)

सूची-1 सूची-2
(A) द्वारकाधीश (i) कोटा
(B) श्रीनाथजी (ii) नाथद्वारा
(C) मथुराधीश (iii) जयपुर
(D) गोविन्द देवजी (iv) कांकरोली

  • (iv) (ii) (i) (iii)
  • (iv) (i) (iii) (ii)
  • (ii) (iii) (i) (iv)
  • (iii) (i) (iv) (ii)

(iv) (ii) (i) (iii)

Ques 67: वह कौन-सा मेवाड़ का मशहूर शासक था जिसने अचलगढ़ के किले की मरम्मत करवाई थी ? (RAS-2010)

  • राणा रतनसिंह
  • राणा सांगा
  • महाराजा राजसिंह
  • महाराणा कुंभा

महाराणा कुंभा

राजस्थान की स्थापत्य कला

Ques 68: राजस्थान में मेवानगर प्रसिद्ध है- (RAS-2010)

  • सूखे मेवों के निर्यात के लिए
  • पार्श्वनाथ जैन मन्दिर के लिए
  • जीरे के उत्पादन के लिए
  • कठपूतली मदों के निर्यात के लिए

पार्श्वनाथ जैन मन्दिर के लिए
• राजस्थान में मेवानगर पार्श्व नाथ जैन मंदिर के लिए प्रसिद्ध
• भगवान पार्श्वनाथ जैन धर्म के 23वें तीर्थकर है।
• तीर्थकर पार्श्वनाथ का जन्म आज से लगभग 3000 वर्ष पूर्व वाराणसी में हुआ था।

Ques 69: गढ़बीठली दुर्ग है- (RAS-2007)

  • तारागढ़ – बून्दी
  • मेहरानगढ
  • तारागढ़ – अजमेर
  • रणथम्भौर

तारागढ़ – अजमेर
• गढ़बीठली-बीठली पहाडी पर चौहान शासक अजयपाल द्वारा 7वीं सदी में करवाया गया।
• यहां मीरान साहब की दरगाह, नौ दरवाजे व 14 बुर्जे है।
• मेहरानगढ़-जोधपुर की चिडियाट्रॅक पहाड़ी पर अवस्थित ।
• मयूरध्वज या मोरध्वज या गढचिंतामणि भी कहते है।
• तारागढ़ दुर्ग-बूंदी में राव बरसिंह द्वारा 1354 ई. में निर्मित।
• ‘गर्भ गुंजन’ तोप के लिए प्रसिद्ध ।
• रणथम्भौर दुर्ग-सवाईमाधोपुर
• दुर्ग में होने वाला राजस्थान का प्रथम साका यहीं हुआ (1301 ई.में.)

Ques 70: राजस्थान के किस नगर के सम्बन्ध में कहा जाता है कि केवल पत्थर की टाँगे ही आपको वहाँ ले जा सकती हैं? (RAS-2003)

  • जैसलमेर
  • चित्तौड़
  • उदयपुर
  • जोधपुर

जैसलमेर
घोड़ा कीजे काठ का, पग कीजे पाषाण।
बख्तर कीजे लोहे का, जद पहुँचों जैसाण।।

• राजस्थान के जैसलमेर नगर के बारे में ये कहा जाता है कि केवल पत्थर की टाँगे ही आपको वहाँ ले जा सकती है।

Ques 71: जोधपुर नरेश मानसिंह की रानी भटियाणी प्रतापकुंवरी ने अपने द्वारा बनाए गए मंदिर को पुनः अन्यत्र बनवाया, क्योंकि पहले वाला मंदिर जमीन में धंस गया था, और उसने उसकी प्राण प्रतिष्ठा 1857 में कराई। उस मंदिर का नाम है- (RAS-2021)

  • घनश्यामजी का मंदिर
  • तीजा मांजी का मंदिर
  • कुंज बिहारी मंदिर
  • कुंज मंदिर

तीजा मांजी का मंदिर
महामंदिर : जोधपुर महाराजा मानसिंह (1803 ई. -1843 ई.) ने नाथ सम्प्रदाय के सम्मान में बनवाया।
कुंजबिहारी मंदिर : वि.सं. 1847 (सन् 1790) में जोधपुर के तत्कालीन महाराजा विजयसिंह की उप पत्नी गुलाब राय ने बनवाया था।

राजस्थान की चित्रकला

Ques 72: निम्नलिखित में से कौनसा चित्रकार अलवर शैली की चित्रकला से संबंधित नहीं है? (RAS-2018)

  • नानकराम
  • जमनादास
  • बक्साराम
  • नंदराम

नानकराम
• अलवर चित्रशैली:- ढूँढाड शैली की उपशैली।
• स्वर्णकाल-महाराजा विनयसिंह के समय ।
• ईरानी, मुगल और जयपुर शैली का समन्वय ।
• कामसूत्र पर आधारित थीम-वैश्याओं के चित्र केवल यहीं मिलते है।
• प्रमुख चित्रकार-डालचंद, बक्साराम, नन्दराम, जमनादास व सालिगराम ।
• नानकराम- किशनगढ़ शैली के प्रमुख चित्रकारों में से एक थे।

Ques 73: जमनादास, छोटेलाल, बक्साराम व नन्दलाल चित्रकला की किस शैली से संबंधित हैं? (RAS-2015)

  • बीकानेर शैली
  • मारवाड़ शैली
  • झालावाड शैली
  • अलवर शैली

अलवर शैली

Ques 74: ‘बनी ठनी’ किस चित्र शैली से संबंधित थी? (RAS-2008)

  • बूँदी शैली
  • चावण्ड शैली
  • जयपुर शैली
  • किशनगढ़ शैली

किशनगढ़ शैली
• प्रकाश में लाने का श्रेय-एरिक डिक्सन व फैयाज अली प्रमुख चित्र ‘बणी-ठणी’, ‘भारत की मोनालिसा कहा जाता है।
• राधा-कृष्ण के चित्र।

Ques 75: भारतीय डाकघर विभाग द्वारा जारी ‘फड़’ है- (RAS-2007)

  • देवनारायणजी की फड
  • रामदेवजी की फड
  • तेजाजी की फड
  • पाबूजी की फड

देवनारायणजी की फड
• भारतीय डाकघर विभाग द्वारा देवनारायण जी की फड़ पर डाक टिकट (15 रु. का) 2010 में जारी किया था।
• देवनारायण जी की फड – गूर्जर भोपों द्वारा ‘जतर वाद्य’ के साथ बांची जाती है और यह सबसे लम्बी फड है (राज्य में)
• रामदेवजी की फड-मुख्यतः जैसलमेर व बीकानेर में फड वाचन ।
• पाबूजी की फड-सबसे प्रसिद्ध फड़ ‘रावणहथा’ लोकवाद्य के साथ बांचन ।
• तेजाजी की फड़ – इनके भोपों ‘घोडलों के द्वारा बांचन ।

Rajasthan GK Quiz in Hindi, History Quiz -5, RAS Question

RRB ALP भर्ती 5696 Posts in Hindi, Syllabus, Age Limit Apply Now

Related Post

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -5

Introduction of Science GK Question Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में Science से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज ...

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -4

Introduction of Science GK Question Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में Science से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज ...

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -3

Introduction of Science GK Question Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में Science से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज ...

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -2

Introduction of Science Question and Answer Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में विज्ञान से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह ...

Leave a Comment