Rajasthan GK Quiz in Hindi, History Quiz -7, RAS Question

By kishore Jangid

Published on:

राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परंपरा एवं विरासत(Rajasthan GK Quiz in Hindi, Art, Culture, Literature, Tradition & Heritage of Rajasthan):

Rajasthan GK Quiz in Hindi

As per we decide to store quiz about the History question, which are appears in RAS exam. इसकी गहराईयों में छुपा राजपूत शौर्य जो इतिहास को चमका देता है। राजस्थान का इतिहास महाराणा प्रताप, मीराबाई की चरित्रशीलता से सजा हुआ है, जो इसे अद्वितीय बनाता है। राजस्थान, वीर भूमि का गर्व और ऐतिहासिक वीरता का प्रतीक है। यहाँ की धरोहर और ऐतिहासिक विरासत हमें हमारे मूलों की महत्वपूर्णता का आदान-प्रदान सिखाती है।

Attempt the Quiz

राजस्थान की History से संबंधित जो भी प्रश्न RAS एग्जाम में पूछे गए हैं उन सभी को QUIZ के फॉर्मेट में नीचे दिया गया है आप ध्यान पूर्वक सभी प्रश्नों के उत्तर दें आशा करते हैं कि आपका प्रत्येक प्रश्न का उत्तर सही हो।

लोकसंगीत व वाद्ययंत्र

Ques 91: मुँह से बजाया जाने वाला वाद्य यन्त्र है- (RAS-2007)

  • इकतारा
  • नौबत
  • अलगोजा
  • ताशा

अलगोजा

राजस्थान के लोकनृत्य

Ques 92: गरासिया जनजाति से संबंधित नृत्य शैली है- (RAS-2018)

  • लूर
  • गवरी
  • बम
  • तेरहताली

लूर

Ques 93: राजस्थान का शंकरिया नृत्य किससे संबंधित है? (RAS-2016)

  • तेरहताली
  • भील
  • सहरिया
  • कालबेलिया

कालबेलिया

Ques 94: राजस्थान के लोक नृत्य एवं उसके प्रचलन क्षेत्र के संबंध में निम्नलिखित में कौन सा युग्म सही नहीं है?(RAS – 2012)

  • गींदड़ नृत्य – शेखावाटी
  • ढोल नृत्य – जालौर
  • बमरसिया नृत्य – बीकानेर
  • डांडिया नृत्य – मारवाड

बमरसिया नृत्य – बीकानेर

राजस्थान के लोकनाट्य

Ques 95: भीलों का प्रसिद्ध लोक नाट्य कौनसा है? (RAS-2012)

  • स्वांग
  • गवरी
  • तमाशा
  • रम्मत

गवरी

Ques 96: गोपीजी भट्ट राजस्थान की किस लोक नृत्य शैली के कलाकार है? (RAS-2012)

  • रम्मत
  • स्वांग
  • तमाशा
  • नौटंकी

तमाशा

Ques 97: “झामट्या पात्र लोकभाषा में कविता बोलता है और खट्कड्या उसको दोहराता है और बीच-बीच में जोकर का काम करता है।” पात्र झामट्या एवं खट्कड्या सम्बन्धित है- (RAS-2007)

  • कुचामणी ख्याल से
  • गवरी नृत्य से
  • हैलेर ख्याल से
  • गेर नृत्य से

गवरी नृत्य से

Ques 98: निम्नलिखित में से राजस्थान के किस क्षेत्र से अलिबक्शी ख्याल संबंध है? (RAS-2016)

  • करौली
  • अलवर
  • चिड़ावा
  • चित्तौड़

अलवर
• प्रवर्तनः- राजा अलीबक्श के समय । प्रचलन क्षेत्रः- मुण्डावर, अलवर।
• अलीबक्श को अलवर का रसखान कहा जाता है।
• कृष्ण लीला, निहाल दे, चन्द्रावत, गुलकावली, अलवर का सिफ्तनामा आदि अलिबक्श द्वारा रचित प्रमुख ख्यालें हैं।

भाषा एवं साहित्य

Ques 99: निम्न में कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है? (RAS-2021)

पुस्तकें लेखक
(A) नेह तरंग सवाई प्रतापसिंह
(B) नागदमण सांयाजी झूला
(C) रणमल छन्द श्रीधर व्यास
(D) भाषा भूषण महाराजा जसवंत सिंह
  • D
  • C
  • B
  • A

(A) नेह तरंग – सवाई प्रतापसिंह
• नेह तरंग पुस्तक के लेखक राव बुद्ध सिंह हैं।
• बुद्ध सिंह बूंदी के शासक ही नहीं बल्कि उत्कृष्ट कवि भी थे।

Ques 100: राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी कहाँ अवस्थित है? (RAS-2021)

  • बीकानेर
  • जयपुर
  • उदयपुर
  • जोधपुर

बीकानेर

Ques 101: निम्नलिखित में से कौनसा सुमेलित नहीं है? (RAS – 2018)

कार्य लेखक
(a) बोल भारमली यादवेन्द्र शर्मा
(b) पागी चंद्रप्रकाश देवल
(c) कोडमदे मेघराज मुकुल
(d) पगफेरो मणि मधुकर
  • बोल भारमली – यादवेन्द्र शर्मा
  • पागी – चंद्रप्रकाश देवल
  • कोडमदे – मेघराज मुकुल
  • पगफेरो – मणि मधुकर

बोल भारमली – यादवेन्द्र शर्मा

Ques 102: विजयदान देथा के बारे में अधोलिखित कथनों पर विचार कीजिए- (RAS-2018)

(A) विजयदान देथा राजस्थान के प्रसिद्ध लेखक थे, जिनकी कहानी चरणदास चोर नामक नाटक के रूप में रूपान्तरित की गई।
(B) विजयदान देथा रूपायन संस्थान के सह-संस्थापक थे।
निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिए-
  • केवल (A) सत्य है।
  • केवल (B) सत्य है।
  • न.तो (A) न (B) ही सत्य है।
  • दोनों (A) और (B) सत्य है।

दोनों (A) और (B) सत्य है।
• विजयदान देथा-राजस्थान के मुख्य कवि, लेखक-केवल राजस्थानी में लिखते है।
मुख्य कृतियाँ :-
1. दुविधा (मूवी भी बनी-पहेली)
2. चरणदास चोर (मूवी भी बनाई गई)
3. बातां री फुलवारी
4. अलेखूं हिटलर
5. माँ रो बादलो
• रूपायन संस्थान-1960 ई. में जोधपुर में स्थापना।
• ‘कोमल कोठारी’ व उनके मित्र पद्मश्री विजेता ‘विजयदान देथा’ द्वारा स्थापित ।

Ques 103: निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित है? (RAS – 2016)

नाम ग्रंथ (संगीत)
(a) पुंडरीक विठ्ठल रागमाला
(b) पंडित भावभट्ट संगीतराज
(c) कुंभा राग कल्पद्रुम
(d) उस्ताद चाँद खान राग चंद्रिका
  • पुंडरीक विठ्ठल – रागमाला
  • पंडित भावभट्ट – संगीतराज
  • कुंभा – राग कल्पद्रुम
  • उस्ताद चाँद खान – राग चंद्रिका

पुंडरीक विठ्ठल – रागमाला
पंडित भावभट्ट – स्वराध्या, रागध्या
कुम्भा – संगीतराज
उस्ताद चाँद खान – स्वरसागर

Ques 104: राजस्थानी साहित्य की रचित है- एक प्रारंभिक रचना ‘हंसावली’ – (RAS-2016)

  • हेमचन्द्र द्वारा
  • श्रीधर व्यास द्वारा
  • असाईत द्वारा
  • ईसरदास द्वारा

असाईत द्वारा
• ‘हंसावली’ की रचना 1370 में असाईत द्वारा की गई।
• इस साहित्य में प्राचीन राजस्थानी भाषा का उपयोग किया गया था।

Ques 105: निम्नलिखित में से कौनसा ग्रंथ कुंभा की रचना नहीं है? (RAS-2015)

  • कलानिधि
  • सुधा प्रबंध
  • नृत्यरत्नकोष
  • रसिकप्रिया

कलानिधि
महाराणा कुम्भा – 1433-1468 ई.

राणा कुम्भा की साहित्यिक उपलब्धियाँ : • रसिक प्रिया – ‘गीत गोविंद’ पर टीका
• सुधा प्रबंध – यह पुस्तक रसिक प्रिया का विस्तार थी, संगीत का विवरण इसमें दिया गया है।
• नृत्य रत्न कोष-एक अन्य पुस्तक ‘संगीत राज” का हिस्सा (संगीत राज को 5 भागों में बांटा गया है)
• कुंभा के अन्य महत्वपूर्ण कार्य-संगीत मीमांसा, संगीत सुधा, कामराज रतिसार आदि ।
. कलानिधि-मंडन के पुत्र ‘गोविंद’ ने यह पुस्तक लिखी थी।

Rajasthan GK Quiz in Hindi, History Quiz -7, RAS Question

SSC GD Constable Recruitment – 26146 Posts Apply Online

As per we decide to store quiz about the History question, which are appears in RAS exam. इसकी गहराईयों में छुपा राजपूत शौर्य जो इतिहास को चमका देता है। राजस्थान का इतिहास महाराणा प्रताप, मीराबाई की चरित्रशीलता से सजा हुआ है, जो इसे अद्वितीय बनाता है। राजस्थान, वीर भूमि का गर्व और ऐतिहासिक वीरता का प्रतीक है। यहाँ की धरोहर और ऐतिहासिक विरासत हमें हमारे मूलों की महत्वपूर्णता का आदान-प्रदान सिखाती है।

Related Post

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -5

Introduction of Science GK Question Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में Science से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज ...

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -4

Introduction of Science GK Question Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में Science से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज ...

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -3

Introduction of Science GK Question Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में Science से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज ...

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -2

Introduction of Science Question and Answer Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में विज्ञान से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह ...

Leave a Comment