Police Constable Exam Model Paper Quiz Test -4

By kishore Jangid

Updated on:

Police Constable Exam Model Paper: क्या आप पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 के लिए तैयारी कर रहे हैं? आप सही जगह पर हैं! हमारे द्वारा सावधानीपूर्वक तैयार किया गया पुलिस कांस्टेबल परीक्षा मॉडल पेपर क्विज़ टेस्ट 2024 व्यापक तैयारी के लिए आपका अंतिम उपकरण है। यह क्विज़ टेस्ट वास्तविक परीक्षा परिदृश्य का अनुकरण करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे आपको अपनी तैयारी का आकलन करने और सुधार के क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिलेगी।

Police Constable Exam Model Paper

Are you gearing up for the Police Constable Exam 2024? Look no further! Our meticulously crafted Police Constable Exam Model Paper Quiz Test 2024 is your ultimate tool for comprehensive preparation. This quiz test is designed to simulate the real exam scenario, helping you gauge your readiness and identify areas for improvement.

हमारा मॉडल पेपर क्विज़ परीक्षण आगामी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में सफलता के लिए आवश्यक प्रमुख विषयों की संपूर्ण कवरेज सुनिश्चित करता है। कानून प्रवर्तन प्रक्रियाओं से लेकर आपराधिक न्याय सिद्धांतों तक, प्रत्येक प्रश्न क्षेत्र में आपके ज्ञान और दक्षता का आकलन करने के लिए तैयार किया गया है।

Ques 79: शुष्क भूमि विकास के लिए विश्व की 13वीं अन्तर्राष्ट्रीय कॉफ्रेंस कहाँ आयोजित की गई –

  • जोधपुर
  • जयपुर
  • उदयपुर
  • बाड़मेर

जोधपुर

Ques 80: राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है-

  • महिला बेरोजगारी भत्ता
  • सामाजिक सुरक्षा योजना
  • मुख्यमंत्री युवा संबल योजना
  • इनमें से कोई नहीं

मुख्यमंत्री युवा संबल योजना

Ques 81: देश के पहले लोकपाल कौन बने है-

  • मुकुल रोहतगी
  • रंजित कुमार
  • पिनाकी चंद्रघोष
  • अर्चना रामसुंदरम्

पिनाकी चंद्रघोष

Ques 82: 17वीं लोकसभा में कितनी महिला उम्मीदार सांसद बनी है-

  • 78
  • 64
  • 40
  • 75

78

Ques 83: 8वीं एशियाई युवा महिला हैण्डबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन कहाँ किया गया-

  • पुणे
  • अहमदाबाद
  • भोपाल
  • जयपुर

जयपुर

Ques 84: जोको विडोडो मई 2019 में किस देश की दूसरी बार राष्ट्रपति बनी है-

  • तुर्की
  • ब्रिटेन
  • इंडोनेशिया
  • पाकिस्तान

इंडोनेशिया

Ques 85: 28 दिसम्बर 2018 को राजस्थान के किन साहित्यकारों को साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा की –

  • नंदकिशोर आचार्य
  • रामस्वरूप सैनी
  • 1 व 2 दोनों
  • चित्रा मुदगल

1 व 2 दोनों

Ques 86: संघ शासित क्षेत्रों जिनकी विधायिका नहीं है, के लिए विधि का निर्माण कौन करता है –

  • लोकसभा
  • राज्यसभा
  • संसद
  • राष्ट्रपति अध्यादेश द्वारा

संसद

Ques 87: वर्ष 1905 के बंगाल विभाजन के समय वायसराय कौन था?

  • लॉर्ड मिण्टो
  • लॉर्ड कर्जन
  • लॉर्ड डफरिन
  • लार्ड हार्डिंग

लॉर्ड कर्जन

Ques 88: बौद्ध ग्रंथ पिटको की रचना निम्न में किस भाषा में की गई थी-

  • संस्कृत
  • प्राकृत
  • पालि
  • मागधी

पालि

Ques 89: शान्त घाटी अवस्थित है।

  • कर्नाटक
  • उत्तराखण्ड
  • तमिलनाडु
  • केरल

केरल

Ques 90: निम्न में से किस नदी को राष्ट्रीय नदी का दर्जा दिया गया-

  • यमुना
  • गंगा
  • कृष्णा
  • नर्मदा

गंगा

Ques 91: जॉर्डन और इजराइल के मध्य कौनसा सागर है –

  • कैस्पियन सागर
  • लाल सागर
  • काला सागर
  • मृत सागर

मृत सागर

Ques 92: कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है-

  • 27 जुलाई
  • 24 जुलाई
  • 26 जुलाई
  • 25 जुलाई

26 जुलाई

Ques 93: न्याय दर्शन को प्रचारित किया था-

  • गौतम ने
  • जैमिनी ने
  • कपिल ने
  • चार्वाक ने

गौतम ने

Ques 94: हुमायूँ का मकबरा कहाँ स्थित है-

  • आगरा
  • दिल्ली
  • फतेहपुर सीकरी
  • काबुल

दिल्ली

Ques 95: गिरनार की पहाड़ियाँ कहाँ स्थित है-

  • कर्नाटक
  • बिहार
  • राजस्थान
  • गुजरात

गुजरात

Ques 96: भारत में बाल विवाह निरोध अधिनियम कब पारित किया गया-

  • वर्ष 2005 में
  • वर्ष 2007 में
  • वर्ष 2006 में
  • वर्ष 2008 में

वर्ष 2006 में

Ques 97: राजस्थान में निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 कब लागू किया गया-

  • 1 अप्रैल 2010
  • 1 जून 2011
  • 1 जुलाई 2012
  • 1 अगस्त 2009

1 अप्रैल 2010

Ques 98: राज्य में बालिका को सुरक्षा प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री राजश्री योजना का शुभारम्भ कब किया गया-

  • 15 अगस्त 2011
  • 2 अक्टूबर 2009
  • 1 जून 2016
  • 10 दिसम्बर 2011

1 जून 2016

Ques 99: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 मार्च 2018 को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के दूसरे चरण की शुरूआत कहाँ से की-

  • कोटा
  • जयपुर
  • झुंझुनूं
  • अलवर

झुंझुनूं

Ques 100: बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 को देशभर में कब से लागू किया गया-

  • 15 अगस्त 2008
  • 8 मार्च 2007
  • 26 जनवरी 2016
  • 15 जनवरी 2016

15 जनवरी 2016

Ques 101: जनगणना 2011 के अनुसार देश में 5 से 14 आयु वर्ग के बच्चों की संख्या कितनी है-

  • 10.13 मिलियन
  • 17.13 मिलियन
  • 20 मिलियन
  • 21.32 मिलियन

10.13 मिलियन

Ques 102: बालश्रम के दुष्प्रभाव है-

  • बच्चों के विकास में बाधक होता है
  • बच्चों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है
  • बच्चों में अपराध की भावना पनपती है
  • उपरोक्त सभी

उपरोक्त सभी

Ques 103: सरकार द्वारा वर्ष 2012 में यौन अपराधों से बालकों को संरक्षण अधिनियम 2012 पारित किये जिसे जाना जाता है –

  • टिस्को एक्ट
  • पास्को एक्ट
  • रेशो एक्ट
  • इनमें से कोई नहीं

पास्को एक्ट

Ques 104: राज्य सरकार ने महिला उत्पीड़न एवं दहेज प्रकरणों की जल्द सुनवाई हेतु वर्ष 2013 में 5 विशिष्ट न्यायालय कहाँ खोले-

  • अजमेर, भरतपुर
  • बीकानेर
  • उदयपुर व जोधपुर
  • उपरोक्त सभी

उपरोक्त सभी

Ques 105: कार्यस्थल पर महिलाओं के सम्मान की रक्षार्थ वर्क प्लेस बिल कब लाया गया

  • 2002
  • 2008
  • 2012
  • 2016

2012

Police Constable Exam Model Paper Quiz Test -3, 2024

UP Police Bharti 2024 के आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, syllabus, आवेदन शुरू

हमारे इंटरैक्टिव क्विज़ टेस्ट के माध्यम से परीक्षा प्रारूप और सामग्री से खुद को परिचित करके प्रतियोगिता में आगे बढ़ें। चाहे आप मूलभूत अवधारणाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हों या अपने परीक्षण लेने के कौशल को बेहतर बनाने का लक्ष्य रख रहे हों, सफलता की यात्रा में हमारा संसाधन आपका विश्वसनीय साथी है। पुलिस कांस्टेबल बनने की अपनी यात्रा शुरू करते समय आत्मविश्वास और योग्यता को अपनाएँ। आज ही हमारे पुलिस कांस्टेबल परीक्षा मॉडल पेपर क्विज़ टेस्ट 2024 तक पहुँचें और कानून प्रवर्तन में एक सफल करियर का मार्ग प्रशस्त करें।

Related Post

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -5

Introduction of Science GK Question Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में Science से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज ...

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -4

Introduction of Science GK Question Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में Science से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज ...

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -3

Introduction of Science GK Question Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में Science से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह क्विज ...

175+ Science Question and Answer Quiz in Hindi -2

Introduction of Science Question and Answer Quiz Science Question and Answer Quiz in Hindi: विभिन्न परीक्षाओं में विज्ञान से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों को संकलित करके यह ...

Leave a Comment